Maharashtra Bus Accident : महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा (Bus accident in Maharashtra) हो गया. यहां यात्रियों से भरी एक बस 500 मीटर गहरे गड्ढे (bus fell into a ditch) में जा गिरी. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक इसमें 13 मौतों की पुष्टि हो चुकी है वहीं 25 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा का शेड्यूल जारी, 1 जुलाई से शुरू होगी यात्रा
हादसे पर शोक जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है उन्होंने लिखा- महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुआ सड़क हादसा दुःखद है. इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात हुई है. स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगा है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.