महाराष्ट के ठाणे (thane) से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहा एक 13 साल के लड़के ने इसलिए खुदखुशी कर ली क्यो कि उसकी मर्जी के खिलाफ उसके बाल(Hair) छोटे कटवा दिए थे. जानकारी के मुताबिक लड़के ने बाथरुम की खिड़की से छलांग (Jump) लगा दी. लड़के का परिवार इमारत की 16वीं मंजिल पर रहता था.
ये भी देखे:अभी जेल में ही रहेंगे AAP नेता सत्येंद्र जैन, कोर्ट ने क्यों खारिज कर दी जमानत याचिका?
खिड़की से कूदा 13 साल का नाबालिग
परिवार (Family)ने पुलिस (police) को बताया कि रात करीब 11 बजे जब परिवार के सभी लोग सोने चले गए तब लड़का बाथरुम में चला गया और उसने वही से छलांग लगा दी. वहा मौजूद लोगों को जब लड़के के गिरने का पता चला तो लोग फौरन लड़के को हॉस्पीटल (hospital) लेकर पहुंचे. लेकिन हॉस्पीटल पहुचने से पहले ही लड़के की मौत हो गई.