भारत-पाक सीमा पर अब तीसरी आंख से दुश्मन की निगरानी होगी. इसके लिए भारत-पाक बॉर्डर पर 1400 थर्मल सेंसर, 100 ड्रोन और 5500 कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ भारत सरकार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटी सीमा पर 5500 सिक्योरिटी कैमरा लगाने की तैयारी में है. सरकार ने इसके लिए 30 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
30 करोड़ की भारी रकम से सिर्फ कैमरे ही नहीं बल्कि ड्रोन्स और हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर भी खरीदे जा रहे हैं. इन कैमरों की मदद से जरुरत पड़ने पर गोली भी मारी जाएगी. वहीं, खबर है कि आने वाले समय में देश के सैन्य बल दुश्मन ड्रोन्स को खोजने और मार गिराने के नए तरीके और तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाएंगे.
बता दें कि बीएसएफ के जवान दिन-प्रतिदिन सीमापार से आने वाले ड्रोन्स को मार गिराने में क्षमतावान होते जा रहे हैं. वो आसानी से ड्रोन्स को मार गिराते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल सैन्य बलों ने पाकिस्तान सीमा पर 16 ड्रोन्स गिराए हैं.