असम में बाढ़ का कहर जारी है और इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है. ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ने से हालात बेकाबू हैं और राज्य में 1.90 लाख से अधिक लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं. ऊंचे इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और राज्य के विभिन्न हिस्सो में अधिकतर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि हाल ही में शिवसागर जिले के डैम में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हुई.
जलमग्न हुए असम के कई इलाकों में लोग राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं. राज्य में 743.09 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा है. स्थिति को देखते हुए गुवाहाटी और जोरहाट के घाटों पर नौकाएं सेवा को बंद करने का आदेश दिया गया है. 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं.
प्रशासन ने शिवसागर में राहत शिविरों को खोला गया है और कई जिलों में राहत वितरण केंद्र के द्वारा लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है. प्रशासन ने लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने की भी सलाह दी है.
Haryana News: हरियाणा में ग्रुप A और B पदों पर अनुसूचित जाति को मिलेगा प्रमोशन में आरक्षण- खट्टर