Muslims Convert into Hinduism: मध्य प्रदेश के रतलाम में 18 मुसलमानों के धर्मपरिवर्तन का चौकाने वाला केस सामने आया है. यहां गोबर-गोमूत्र से नहलाकर एक ही परिवार के 18 लोगों को हिंदू बना दिया गया. हालांकि ये किसी जोर जबरदस्ती से नहीं किया गया. बल्कि ये 18 लोग खुद ही तीन पीढ़ियों के बाद सनातन धर्म में लौटे हैं.
इसके पीछे की वजह सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, इस परिवार ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद छिड़े बवाल से तंग आकर अपना धर्म परिवर्तन किया है. इनका कहना है कि कट्टरपंथी इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं. इसलिए नाता तोड़कर एक बार फिर सनातन धर्म में प्रवेश किया है.
ये भी पढ़ें| 'Mahakal' को पता था Moosewala को मार देंगे, एक हफ्ते पहले से थी जानकारी, हुआ बड़ा खुलासा
महबूब बने प्यारेलाल, रुकसाना हो गई रूपवती
हिंदू धर्म में वापसी करने के बाद सभी ने गोमूत्र से स्नान किया. उसके बाद जनेऊ धारण किया. जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारे लगाए. परिवार का एक सदस्य महबूब अब प्यारे लाल बन गया है. वहीं, घर की एक महिला रुकसाना अब रूपवती हो गई है.
'तलवार के डर से पूर्वज बने थे मुसलमान'
हिंदू धर्म में वापसी करने के बाद रामसिंह ने बताया, "कुछ पीढ़ियों पहले मुगलकाल में उनके वंशजों को तलवार के दम पर इस्लाम कबूल करवाया गया था. ये बात उनके दादा और परदादा उन्हें बताया करते थे.