असम (Assam) में बाल विवाह (Child Marriage) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार तक 2,278 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की ओर से बताया गया कि ये गिरफ्तारियां (Arrest) 4,074 दर्ज प्राथमिकियों के आधार पर की गई हैं. दरअसल, असम सरकार ने बाल विवाह में शामिल लोगों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था जो 2026 यानी अगले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) तक प्रभावी रहेगा.
वहीं राज्य सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाइयों पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है और इसे 'प्रचार का हथकंडा' बता रहा है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राज्य सरकार अगर सचमुच बाल विवाह की समस्या को समझती तो राज्य में साक्षरता दर बढ़ाने पर जोर देती.