उत्तर प्रदेश के आगरा(Agra)में एक शादी वाले घर में अचानक मातम पसर गया. दरअसल यहां एक घर में खाना बनाने वाला सिलेंडर(Cylinder) फटने से 2 महिलाओं की मौत हो गई और एक युवक बुरी तरह झुलस गया है. आग में एक युवक भी झुलस गया है. बताया जा रहा है कि इस घर में शादी थी और उसी कार्यक्रम के लिए हलवाई खाना बना रहे थे कि तभी यह हादसा (accident)हो गया.
ये भी देखे:पत्नी ने कराई नसबंदी तो भड़क गया पति, 11 बच्चों की मां को घर से बाहर निकाला
शादी वाले घर में सिलेंडर
हादसे के बारे में आगरा पुलिस(agra police)के ACP ने बताया कि सिकंदरा पुलिस को सूचना मिली कि केके नगर कॉलोनी (KK Nagar Colony) में सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मृत्यु हुई है.
ये भी पढ़े:शिमला में पड़ने लगी गर्मी, जानिए पहाड़ों पर क्यों बढ़ गया इतनी जल्दी तापमान?