Sikkim Flood: सिक्किम में सैलाब से ऐसा संकट आया कि हर कोई सहम गया. बाढ़ के बाद जिधर देखो उधर सिर्फ और सिर्फ तबाही नजर आ रही है. सैलाब शांत होने के बाद हर जगह मलबा पसरा है. मलबे ने इमारतों के पहले माले को ढंक दिया है. लोगों के रोजमर्रा का सामान स्वाहा हो चुका है.
सड़कों पर वाहन क्षतिग्रस्त हालत में पड़े हैं. ऊंची-ऊंची बसें, जेसीबी और अन्य वाहन रेत के मलबे में इस तरह दबे नजर आ रहे हैं. जैसे कोई एक-दो फुट का छोटा सामान हो. सैलाब ने यहां सबकुछ स्वाहा कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाढ़ से करीब 25000 लोग प्रभावित हुए हैं और सैलाब 1200 से ज्यादा घरों को अपने साथ बहा ले गया. मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 41 पहुंच गया है. वहीं, अभी भी सेना के 15 जवान लापता बताए जा रहे हैं. करीब 100 स्थानीय लोगों की तलाश की जा रही है.
यहां भी क्लिक करें: Sikkim Flash Floods : सिक्किम में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 118 लापता और 21 की मौत
बाढ़ के हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने सिक्किम को राज्य आपदा राहत कोष (SDRF) से 44.80 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि को जारी करने की मंजूरी दे दी है.
बता दें कि सिक्किम में मंगलवार (3 अक्टूबर) देर रात बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ (Sikkim Flash Floods) आने से भयंकर तबाही मची गई थी.