महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा में यवतमाल से पुणे जा रही बस अचानक पलट गई और उसमें भीषण आग (bus fire) लग गई. शनिवार रात हुई इस हादसे में 25 लोगों के मरने की खबर है. जानकारी के मुताबिक बस में आग तब लगी जब वो समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे (SAMRUDDHI MAHAMARG HIGHWAY) पर बुलढाणा के पास थी. तभी बस पलट गई और इसके बाद उसमें भीषण आग लग गई. बुलढाणा पुलिस के मुताबिक बस में 32 लोग सवार थे. जिनमें से 25 लोगों की झुलसने से मौत हो गई. जबकि अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने जानकारी देते हुए कहा है कि ये घटना देर रात करीब दो बजे की है. बस के पलटने और आग लगने से लोगों को निकलने का मौका नहीं मिला. घटना में 8 लोग घायल हैं. घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
Tourism: घरेलू टूरिज्म में बढ़ी भारतीयों की रूचि, महंगे खर्च से घटी विदेश जाने में रुचि