देश में बेरोजगारी का डेटा जारी करने वाली संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के ताजा आंकड़े चौंकाने वाले हैं. CMIE के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर-दिसंबर 2021 की अवधि में बेरोजगारों की कुल संख्या 3.18 करोड़ रही. ज्यादा चिंताजनक बात ये है कि इनमें 3.03 करोड़ लोगों की उम्र 29 साल से कम है. यह आंकड़ा 2020 में कोरोना के वक्त देशभर में लगे लॉकडाउन के समय से भी ज्यादा है. उस वक्त देश के 2.93 करोड़ युवा बेरोजगार थे.
सबसे चिंताजनक ये है कि 3.03 करोड़ युवा ऐसे हैं, जो काम की तलाश कर रहे हैं. 1.24 करोड़ युवा ऐसे हैं, जो रोजगार चाहते तो हैं, लेकिन पूरी शिद्दत से काम नहीं तलाश कर रहे. अगर इन्हें भी शामिल कर लें तो युवा बेरोजगारों की संख्या 4.27 करोड़ हो जाती है. बता दें कि CMIE, देश में बेरोजगारी का डेटा जारी करने वाली एकमात्र संस्था है. इसके द्वारा जारी किए जाने वाले डेटा का इस्तेमाल रिजर्व बैंक सहित केंद्र सरकार के कई डिपार्टमेंट भी करते हैं.
ये भी पढे़ें: Rakesh Tikait बोले- हिंदू मुस्लिम मॉडल पुराना, सिर्फ ढाई महीने की है योगी सरकार