Noida Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में नॉलेज पार्क के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Greater Noida Expressway) पर दो बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं.
इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रहा है. ग्रेटर नोएडा पुलिस के मुताबिक मौके पर पुलिसकर्मी जल्द ही पहुंच गये और घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नोएडा के नॉलेज पार्क के पास दो बसें आपस में टकरा गईं. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रविवार सुबह यह जानकारी दी. खबरों के मुताबिक, दुर्घटना में बीस लोग घायल हो गए जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.