Today in History, June 3: आजादी की सुगबुगाहट के बीच ये साल 1947 (Year 1947 of India Independence) के शुरुआती दिन थे...पूरा देश साम्प्रदायिक दंगों में उलझ चुका था और इसे सुलझाने का दबाव ब्रिटिश इंडिया के हुक्मरानों पर बढ़ता ही जा रहा था...ऐसे में तब के वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten) ने एक प्लान पेश किया जिसे 3 जून प्लान के नाम से जाना गया...आज भारत-पाकिस्तान का जो मौजूदा मानचित्र है वो इसी प्लान की देन है...अब आपको बताते हैं क्या था उस प्लान में...
Live अपडेट: देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें
इस प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए दोनों देशों का मानचित्र तैयार करना सबसे जरूरी थी..जिसके लिए लंदन से मशहूर बैरिस्टर सर रेडक्लिफ ( Barrister Sir Redcliffe ) को बुलाया गया... दिलचस्प ये है रेडक्लिफ इससे पहले कभी भारत आए नहीं थे. दूसरी मुश्किल ये थी कि उनके पास वक्त भी बेहद कम था...बहरहाल मानचित्र तैयार करने से पहले उन्होंने पूर्वी भारत का एक छोटा सा हवाई सर्वेक्षण किया और फिर कागजों पर लकीरें खींच दी...
कहा जाता है कि रेडक्लिफ के नक्शे में पंजाब के तीन इलाकों – करतारपुर, फिरोजपुर और गुरदासपुर (Kartarpur, Ferozepur and Gurdaspur ) को पाकिस्तान के हिस्से में रखा गया था लेकिन खुद माउंटबेटन ने फिरोजपुर और गुरुदासपुर को वापस भारत के नक्शे में शामिल कराया. रेडक्लिफ ने एक और गलती की जिसे सुधारा नहीं जा सका...वो थी हिंदु बहुल चटगांव के इलाके को पूर्वी पाकिस्तान में शामिल करना...
मशहूर पत्रकार कुलदीप नैयर (Journalist Kuldip Nayar) ने जब लंदन में रेडक्लिफ से मुलाकात की तो उन्होंने अपनी बातचीत में स्वीकार किया कि उन्हें कई इलाकों के सही बंटवारा नहीं होने का मलाल है...
खुद रेडक्लिफ ने बताया कि वे तो लाहौर इंडिया को देना चाहते थे, क्योंकि वहां हिंदुओ की जमीनें ज्यादा थीं. लेकिन दिक्कत यह थी कि पाकिस्तान के हिस्से कोई बड़ा शहर नहीं आ रहा था. खैर, माउंटबेटन प्लान (Mountbatten Plan ) के तहत 14 अगस्त 1947 की रात पाकिस्तान को स्वतंत्रता दी गई, जबकि उसके अगले दिन यानी 15 अगस्त को भारत आजाद हुआ. आजादी के दो दिन बाद 17 अगस्त को रेडक्लिफ द्वारा तैयार भारत और पाकिस्तान का मानचित्र जारी किया गया.
चलते-चलते आज की दूसरी अहम घटनाओं पर जल्दी से निगाह डाल लेते हैं.
ये भी देखें- Adolf Hitler: दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह हिटलर ने कैसे की थी आत्महत्या?