आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू(N Chandrababu Naidu) के रोड शो (Road show) में फिर से भगदड़(Stampede) की खबर है. गुंटूर(Guntur) में रैली के दौरान भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल (Injured) बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Delhi Traffic Jam: नए साल के जश्न की शाम भंयकर जाम, रेंग-रेंग कर चल रही गाड़ियां
हाल ही में 28 दिसंबर को टीडीपी प्रमुख नायडू की रैली कंदुकुर में भी ऐसा ही हादसा हुआ था.जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू की रैली गुंटूर के विकास नगर पहुंची थी. यहां संक्रांति उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी दौरान भगदड़ मची.
ये भी पढ़ें-Twitter Accounts Ban: ट्विटर ने भारत में बंद किए 48 हजार से ज्यादा अकाउंट्स, जानें क्या है वजह ?