उज्जैन (Ujjain) में गरबा पंडाल (Garba pandal)में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 3 गैर हिंदू युवकों की पिटाई कर दी. घटना शनिवार रात को कालिदास अकादमी में गरबा पंडाल की है. दरअसल, एक वर्ग विशेष के 3 युवकों के गरबा पंडाल में प्रवेश की सूचना जैसे ही बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता को मिली, वो यहां पहुंच गए. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 3 युवकों को पकड़कर उनकी पहचान पूछी. तीनों युवक एक वर्ग विशेष से थे. इसके बाद भीड़ उन पर टूट पड़ी. लोगों ने तीनों युवकों की पिटाई कर दी. यहां तक कि युवकों के कपड़े तक फाड़ दिए.
ये भी देखे: कौन बनेगा गुजरात का मुख्यमंत्री? चुनाव में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा?
गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर बैन
इसी बीच मामले की जानकारी मिलते ही थाना माधव नगर की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ भी तीखी बहस हो गई. इस घटना का वीडियो(video) भी सामने आया है. बता दें कि मध्यप्रदेश (mp)के कई शहरों में गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर हिंदूवादी संगठनों ने रोक लगा दी है. उज्जैन में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़े :IAF में शामिल होने जा रहा है स्वदेशी लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर, जानें क्या है इसकी खासियत ?