कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी समेत 4 आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट में रविवार को जफर के साथ तीन अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को पुलिस कोर्ट में अन्य 5 आरोपियों को भी पेश करेगी. जफर से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. इसमें PFI से कनेक्शन और हिंसा के पीछे राजनीतिक व्यक्तियों की भूमिका का भी खुलासा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-Top 10 News: पैगंबर मोहम्मद पर की टिप्पणी, BJP ने लिया एक्शन, KK को लेकर बड़ी खबर
इससे पहले कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि पीएफआई का कुछ लिटचेर मिला है. ऐसे में उसके कनेक्शन को लेकर इंकार नहीं किया जा सकता है. हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. विजय सिंह मीणा ने कहा कि स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) गठित हुई है जो मामले की जांच करेगी. साथ ही एक और टीम गठित गई है जो इस मामले को लेकर जितनी भी कार्रवाई हो रही है. मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं उसे देखेगी. ये दोनों टीमें तय करेंगी की किस प्रकार आगे की कार्रवाई होगी.