गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने एक ऐसे शातिर चोर(Thief) को गिरफ्तार (Arrest) किया है, जो अब तेल कंपनियों की पाइपलाइन(Pipeline) से तेल चोरी(stealing oil) कर 400 करोड़ रुपये कमा चुका है. आरोपी संदीप गुप्ता के खिलाफ रात, बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों में चोरी के मामले दर्ज थे. इस ऑयल माफिया को सूरत की क्राइम ब्रांच (Surat Crime Branch) ने कोलकाता में दबोचा. संदीप गुप्ता ने अपने काले कारोबार की शुरूआत दक्षिण गुजरात में फर्निश ऑयल खरदीने के साथ की थी. इसके बाद वो ऑयल चोरी करने वालों के संपर्क में आया था.
ये भी पढ़ें-Haldwani Encroachment: 50 हजार लोगों को बेघर करने पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा?
संदीप गुप्ता गैंग के लोग पाइप लाइन में छेद कर ऑयल चोरी करते थे और टैंकर में भरकर रखते थे. तेल चोरी के मास्टरमाइंड संदीप गुप्ता के खिलाफ गुजरात एटीएस ने गुजकिटोक कानून के तहत भी मामला दर्ज किया था जिसमें वो फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें-Viral Video:धोती-कुर्ते में खिलाड़ी, संस्कृत में कमेंट्री, अंपायर कह रहे हैं तथास्तु...देखा है ऐसा मैच!