UP NEWS: यूपी के बहराइच (UP's Bahraich) जिले में बारावफात की जुलूस (procession of barafat) के दौरान भीषण हादसा हो गया है. यहां बारावफात के लिए निकाला जा रहा जुलूस बिजली के हाईटेंशन तार (high-tension wire) की चपेट में आ गया. इससे मौके पर 5 लोगों की मौत (5 people died) हो गई वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल (2 people seriously injured) हो गए. आनन- फानन में घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है.
ये मामला बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली (Nanpara Kotwali) का बताया जा रहा है. बीती रात यहां पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिन (Prophet Muhammad's birthday) के मौके पर बारावफात की जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल युवकों का एक दल ठेले पर अपना सामान लिए देर रात वापस लौट रहा था. लौटते वक्त उनके ठेले पर रखा लोहे का पाइप हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे तीन नाबालिग सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक एक दूसरे को बचाने के चलते 5 लोगों की जान गयी.