यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) पर एक युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर (Third Torture) देने का मामला सामने आया है. यूपी पुलिस पर ये भी आरोप लग रहा है कि बाद में 5000 रिश्वत लेकर युवक को छोड़ दिया गया. इस मामले मे चौकी इंचार्ज समेत 4 पुलिसकर्मियों और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर(Fir) दर्ज की गई है. एसएसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे. सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
एनडीटीवी इंडिया की खबर के मुताबिक ये मामला बदायूं(Budaun) जिले के अलापुर थाने के अंतर्गत आने वाली ककराला चौकी का है. 2 मई को यहां गौ तस्करी (Cattle Smuggling) के आरोप में पुलिस (UP Police) ने एक युवक को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें-Moradabad News: ट्रैफिक नियम तोड़ने की अनोखी सजा, चालान के बजाय 3 घंटे देखनी पड़ी फिल्म
परिजनों का आरोप है कि थाने में पुलिसकर्मियों ने युवक को करंट लगाया गया और उसके प्राइवेट पार्ट्स में डंडा डाला . बाद में पुलिस ने 5000 रुपये रिश्वत लेकर युवक को छोड़ा. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान युवक की हालत बिगड़ गई. दौरे पड़ने के बाद उसे बुलंदशहर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.