आपने अक्सर ऐसे लोगों को देखा होगा जो आमतौर पर पार्किंग से लेकर बाजार तक में गाड़ी गलत तरीके से खड़ी कर देते हैं. लेकिन अब ऐसे लोगों के सावधान होने का वक्त आ गया है. दरअसल, केंद्र सरकार (Central Goverment) जल्द इस तरह का कानून लाने जा रही है जो ऐसा करने वालों के लिए मुसीबत बन सकता है, सरकार इस नए कानून (New Parking Rules) के जरिए गलत तरीके से गाड़ी पार्क करने वालों से 1000 रुपये का जुर्माना वसूलेगी. वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: रेणुका चौधरी ने पुलिसवाले का कॉलर पकड़ा, 'दिल्ली पुलिस ने महिला सांसद के कपड़े फाड़े'
नितिन गडकरी लाने जा रहे हैं नया कानून
गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अग्निपथ स्कीम के खिलाफ सड़कों पर युवा, कहीं फूंकी ट्रेन तो कहीं जला दिए दफ्तर
मजाक में दिल्ली वालों के लिए नितिन गडकरी ने खड़े किए सवाल
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि नागपुर में आज भी मेरे घर के आगे लोग अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं. हालांकि उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी बताने से नहीं चूके कि दिल्ली में उन्होंने गाड़ी खड़ी करने के लिए बेहतरीन और चौड़ी सड़कें बनवाई है. .