बिहार (Bihar) में बुधवार सुबह को भयंकर ट्रेन हादसा (Train Accident) हुआ. यहां गया के गुरपा स्टेशन (Gurpa Station) के नजदीक एक मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए. अब इसका वीडियो सामने आया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि गया-कोडरमा रेलखंड (Koderma Junction) के गुरपा स्टेशन के नजदीक प्लेटफॉर्म के पास बहुत से लोग खड़े हैं. लेकिन तभी अचानक से तेजी से एक मालगाड़ी खतरनाक ढंग में स्टेशन तक पहुंची. ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर आते देख ही लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद यहां पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है.
ये भी पढ़ें : Ghaziabad: पार्किंग के लिए हुआ झगड़ा...और युवक की पीट-पीटकर हत्या...Video वायरल
जानकारी के मुताबिक हजारीबाग टाउन से नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन दादरी जा रही मालगाड़ी गुरपा स्टेशन के पास डिरेल हो गई. जिसमें मालगाड़ी के 58 डब्बे में से 53 डब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था. घटना का कारण मालगाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. घटना के बाद मालगाड़ी के कई डिब्बे एक दुसरे पर चढ़ गए. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रेन का को पायलट और गार्ड सुरक्षित है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गया रेलवे स्टेशन से रेलवे के अधिकारी, टेक्नीशियन, आरपीएफ सहित अन्य विभाग के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है.
ये भी पढ़ें : UP News: मोबाइल चोरी के आरोप में मानसिक रूप से कमजोर युवक को खंभे से बांधा, बेरहमी से की पिटाई
इस संबंध में गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि घटना अहले सुबह की है. मरम्मती दल घटनास्थल पर रवाना हो गया है. अप और डाउन लाइन पूरी तरह से बंद है. मरम्मती कार्य हो जाने के बाद ही ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जाएगा.