हरियाणा के अंबाला (Ambala, Haryana) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत (Six People of same family died) से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ये पूरा मामला बुलाना गांव (Bulana Village) का है. जहां एक परिवार रात में खाना खाकर सो गया, लेकिन अगले सुबह उठा नहीं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सीन ऑफ क्राइम टीम और सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Sonali Phogat: सोनाली फोगाट मौत मामले में 2 लोग गिरफ्तार, भाई ने कहा-हमें न्याय चाहिए
सुसाइड नोट हुआ बरामद
मृतकों की पहचान संगत सिंह उसकी पत्नी महिंद्र कौर, संगत सिंह का बेटा सुखविंदर सिंह, उसकी पत्नी प्रमिला और उसकी दो लड़कियां के रूप में हुई है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
PF Interest: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! जल्द आनेवाला है PF का ब्याज...ऐसे चेक करें बैलेंस