Morena Firing: मध्य प्रदेश के मुरैना से जमीन विवाद (Morena land dispute) को लेकर दिनदहाड़े गोलियां चलीं...दो गुटों में हुई इस हिंसक ( Morena murder for land) झड़प में 6 लोगों की मौत (6 shot dead in firing ) हो गई जबकि कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. इस खूनी खेल का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि दोनों पक्षों में लम्बे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसमे 9 साल पहले एक मर्डर भी हो चुका है.
वारदात मुरैना के सिहोनिया थाना इलाके की है. घटना की सुचना जैसे ही मुरैना पुलिस को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल जांच जारी है. स्थानीय लोगों से पूछताछ और पुलिस की जांच के बाद मालूम हुआ कि दोनों पक्षों में ये खूनी संघर्ष साल 2014 से जारी है. जिसमे तब भी एक मौत हुई थी जिसके बाद से ये पुरानी रंजिश और बढ़ गई.