बेंगलुरु(Bengaluru) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल पिछले सप्ताह जेपी नगर इलाके में एक 67 साल के शख्स का शव(Dead Body) सड़क किनारे मिला था. अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस(Police) ने जब उसकी मौत के राज से परदा हटाया तो हर किसी के होश उड़ गए. इस शख्स की मौत सेक्स के दौरान एपिलेप्टिक अटैक( Epileptic Attack) यानी ब्रेन स्ट्रोक आने की वजह से हुई. इसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड और उसके पति ने 67 साल के कारोबारी के शव को प्लास्टिक बैग में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया.
पुलिस ने एक फोन कॉल(Phone Call) से इस मामले का खुलासा किया. कारोबारी की फोन डिटेल और लोकेशन से पता चला कि वो कारोबारी अपनी गर्लफ्रेंड(Girl Friend) के घर पर था. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है, इस वजह से कारोबारी की उसकी गर्लफ्रेंड की पहचान नहीं बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-Mathura: मथुरा में 'नशेड़ी चूहे' ! पुलिस थाने में 581 किलो गांजा खा जाने का दावा
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि 16 नवंबर को वह शाम को 5 बजे वह अपनी 35 साल की के गर्लफ्रेंड घर पहुंचा था. यहीं पर दोनों संबंध(Sex) बनाने लगे और इस दौरान कारोबारी की मौत हो गई. इसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड घबरा गई और डर के मारे महिला ने अपने पति और भाई को बुलाया. इन लोगों ने पहुंचकर कारोबारी के शव को एक प्लास्टिक बैग में भरा और जेपी नगर में एक सुनसान इलाके में फेंके आए. 67 साल का शख्स कई बीमारियों से पीड़ित था. पुलिस का कहना है कि वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे यह साबित हो सकेगा कि महिला का दावा सही है या नहीं.
ये भी पढ़ें-Odisha Ragging Case: रैगिंग के नाम पर लड़की को जबरन किस करवाया, Video वायरल होते ही हंगामा...5 हिरासत में