Azamgarh Jahreeli Sharab: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने की वजह से अब तक 7 लोगों की मौत होने की खबर है. जबकि 12 से ज्यादा लोग बीमार है. बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी में चौथे चरण की वोटिंग से पहले जहरीली शराब का ये कहर देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें| UP: Amit Shah का आरोप- संकट मोचन हमले के आरोपियों को अखिलेश ने छुड़वाने का किया था वादा
जहरीली शराब से हुई कई मौत होने के बाद अब ग्रामीण गुस्से में है और माहुल कस्बे में रोड जाम कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल पंचायत में एक देसी शराब की दुकान में रविवार शाम को ये जहरीली शराब बेची गई थी जिसे पीने की वजह से अब तक 7 लोग दम तोड़ चुके हैं.