हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना (Una) में गोविंद सागर झील (Givind Sagar Lake) में नहाने गए 7 युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 11 पर्यटक (Tourist) बाबा गरीबनाथ मंदिर (Baba Garibnath Temple) के पास गोविंद सागर झील में नहाने गए थे. लेकिन इसी दौरान झील में तैरने उतरे पर्यटक एक-एक कर 7 लोग डूब गए. हालांकि झील से 4 लोग निकलने में कामयाब भी हो गए. अधिकारियों के मुताबिक सभी सात शव बरामद कर लिये गये हैं.
इसे भी पढ़ें : Shivsena नेता Sanjay Raut को बड़ा झटका, 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में रहेंगे संजय राउत
इससे पहले झील में लोगों के डूबने की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें पहुंच गईं. गोविंद सागर झील में डूबे सभी 7 लोगों के बारे में उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है. डूबने वाले सभी पर्यटक पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) रहने वाले सात युवक गोविंद सागर में नहाने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि झील में तैरने के दौरान जब एक पर्यटक डूबने लगा, तो दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश की. इस दौरान चार लोग झील से निकल आए. घटना के बाद गोताखोरों को बुलाया गया.
इसे भी पढ़ें : मुस्लिम सिंगर ने गाया 'Har Har Shambhu' तो मचा बवाल, कट्टरपंथियों के निशाने पर आईं सिंगर Farmani Naaz
उधर हादसे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने शोक जताया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को हरसंभव मदद की जाएगी.