उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में इन दिनों चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. गर्मी इस कदर बढ़ रही है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के बलिया में पड़ रही भीषण गर्मी से मरीजों की संख्या और मरने वालों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है. प्रचंड गर्मी और लू के बीच बलिया जिला अस्पताल के आंकड़े भयावह हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते तीन दिन में ही हीट स्ट्रोक से 54 लोगों की मौत हुई है इन मौतों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है.
ये भी पढ़े:'NDA को हराएगा PDA',अखिलेश यादव की नई रणनीति
बलिया जिले में पिछले दो दिन से 43-44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान चल रहा है. डायरिया और लू के मरीजों से सरकारी और निजी अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है. शुक्रवार सुबह से देर रात तक 25 मरीजों की मौत हुई. इस सप्ताह सबसे ज्यादा मौत 31 गुरुवार को हुई.