यूपी (Uttar Pradesh) के सहरानपुर हिंसा (Saharanpur Violence) मामले में कोर्ट ने 8 आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद इन सभी आरोपियों को रविवार को रिहा कर दिया. इन आरोपियों को बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में आरोपी बनाया गया था. इन्हें सहारनपुर पुलिस ने हिंसा के बाद गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस कस्टडी में आरोपियों की पिटाई
इस दौरान पुलिस कस्टडी में पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में अरोपियों को पुलिस डंडे से पीटते हुए नजर आ रही थी. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने पुलिसकर्मियों कार्रवाई के बात भी कही थी.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज किया था केस
उधर, आरोपियों के वकील मौहम्मद अली के अनुसार, आरोपी युवकों के परिवार वालों की तरफ से अपने बच्चों की बेगुनाही के सबूत भी दिए गए थे. जिनकी जांच के बाद उन्हें बेगुनाह पाया गया और CRPC-169 के तहत उन्हें क्लीन चिट दे दी गई. बता दें कि सहारनपुर में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद मस्जिद से लेकर घंटाघर तक प्रदर्शन और नारेबाज़ी की गई थी. उसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.