Ahmedabad Accident: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन इमारत (under-construction building) का एलिवेटर (elevator) गिर गया. इस हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई. निर्माणाधीन इमारत का एलिवेटर कैसे गिरा ये जांच विषय है. पुलिस उपायुक्त जोन-1 लवीना सिन्हा ने कहा, “शुरुआती जांच में पता चला है कि मजदूरों को ले जा रहा एलिवेटर सातवें तल से नीचे गिर गया, जिसके चलते आठ मजदूरों की मौत हो गई।”
ये घटना अहमदाबाद के गुलबाई टेकरा इलाके में हुई है. ये इलाका अहमदाबाद में विश्वविद्यालय के नजदीक है. बताया जा रहा है कि एस्पायर-2 नाम के भवन का निर्माण कार्य चल रहा था इसी दौरान अचानक 7वीं मंजिल से एलिवेटर गिर गया. मरनेवाले सभी लोग मजदूर थे जो इमारत की 7वीं मंजिल पर काम कर रहे थे. इस घटना ने एक बार फिर निर्माणाधीन मकानों में मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.