मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से कस्टम डिपार्टमेंट (Custom Department) ने दो विदेशी तस्करों के पास से 90,000 अमेरिकी डॉलर (US dollars) के करेंसी नोट जब्त किए हैं. अधिकारियों के मुताबिक दोनों विदेशी नागरिकों ने किताबों (Books) के अंदर अमेरिकी डॉलरों को छिपाया हुआ था.
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि तस्करों ने किताबों के पन्नों के बीच नोटों को छिपाया हुआ था ताकि किसी को पता ना लग सके लेकिन जैसे ही कस्टम ऑफिसर्स ने किताबों को खोला तो उनकी पोल खुल गई. इन दोनों के पास से पेस्ट फॉर्म (Paste Form) में 2.5 किलो सोना भी बरामद किया गया. फिलहाल दोनों विदेशियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.