दिल्ली की तिहाड़ जेल के 90 से अधिक अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया गया. तिहाड़ जेल के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. आने वाले कुछ दिनों में और ज्यादा अधिकारियों के तबादले होने की खबर है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने ताजपुरिया हत्याकांड को गंभीरता से लिया है.
जेल अधिकारी की माने तो अधिकारियों के तबादले एक मजबूत संदेश देने के लिए किया गया है और आगे नियमों को ना मानने वालों पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही जा रही है.