उत्तराखंड(Uttarakhand) के पहाड़ी इलाकों में जानवरों का खौफ बना हुआ है, लोग दिन में भी घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं. ताजा मामला बागेश्वर(Bageshwar) के कपकोट (Kapkot) का है. यहां 55 साल के एक शख्स पर भालू(Bear) ने सुबह 8 बजे हमला(Attack) बोल दिया. इस हमले में शख्स बुरी तरह घायल हो गया. गांव वालों की मदद से उसे काण्डा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-Leopard Attack: घात लगाकर तेंदुए ने 3 लोगों पर किया हमला, खौफनाक Video आया सामने
गांव के प्रधान ने बताया कि 2 भालू का जोड़ा घूम रहा है. डर की वजह से गांव वाले जानवरों के लिए चारा तक नहीं ला पा रहे हैं. ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर भालूओं को पकड़ने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-Cheetah Relatives: क्या आप भी चीता, तेंदुआ, बाघ और जगुआर में होते हैं कन्फ्यूज़, जानें क्या है अंतर?