दिल्ली के रजोकरी बॉर्डर (Rajokri Border) पर गुरुवार रात एक कार में भीषण आग (raging fire)लग गई. देखते ही देखते ये कार आग का गोला बन गई. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड (fire brigade)की टीम ने आग पर आबू पाया. इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये भी देखे:रेप का आरोपी स्वामी चिन्मयानंद फरार घोषित, आश्रम में लगा नोटिस
थमने का नाम नहीं ले रही आग की घटनाएं
बता दें कि दिल्ली (delhi) में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी महीने दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. दिवाली पर दिल्ली में आग लगने की सैकड़ों घटनाएं सामने आई थी. वहीं नवंबर को दिल्ली के चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में लगी भीषण आग में 100 दुकानें जलकर खाक हो गई थीं.
ये भी पढ़े:'साइकिल' पर चढ़ने को फिर तैयार राजभर और मौर्य, बोले- BJP का कर सकते हैं उलटफेर