उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में क्रूरता का एक मामला सामने आया है यहां अमरूद (guava) के बाग से अमरूद चुराने के शक में एक दलित युवक को बाग की रखवाली कर रहे आरोपियों ने पीटकर अधमरा कर दिया. युवक का भाई उसे घायल अवस्था में थाने लेकर पहुंचा जहां से उसे अस्पताल (hospital)ले जाने के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया पुलिस ने दो नामजदों के खिलाफ हत्या और एससी-एसटी एक्ट (sc st act)के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी देखे:अब ईडी ने मेरे PA को गिरफ्तार किया, सिसोदिया के दावे को एजेंसी ने बताया झूठा
अमरूद चुराने पर मौत की सजा
पुलिस(police) के मुताबिक पीड़ित ओमप्रकाश शनिवार की सुबह गांव के ही एक व्यक्ति के अमरूद के बाग में शौच के लिए गया था बाग की रखवाली करने वालों ने समझा कि वह बाग से अमरूद चुरा रहा है आरोप है कि रखवाली करने वालों ने युवक के साथ गाली गलौज की ओर उसे पीट पीट कर अधमरा कर दिया घटना की जानकारी होने पर पीड़ित का भाई मौके पर पहुंचा और घायल युवक को लेकर थाने पहुंचा . रास्ते में पीड़ित ने दम तोड़ दिया .थाना गांगिरी एसएचओ(SHO) ने बताया कि इस संबंध में भीमसेन और बनवारीलाल के खिलाफ हत्या और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है
ये भी पढ़े:बड़े बाड़े में छोड़े गए नामीबिया से आए चीते, पीएम ने जताई खुशी