Raipur News: दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक और ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आ गया. दरअसल यहां एक सनकी प्रेमी में अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी और शव को रायपुर से करीब 200 किमी दूर ले जाकर उड़ीसा के जंगलो में फेंक दिया. पुलिस को जंगलो से जली हुई लाश बरामद हुई है. फिलहाल आरोपी प्रेमी सचिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल तनु कुर्रे (Tanu Kurre) छत्तीसगढ़ के कोरबा (korba) जिले की रहने वाली थी. वो रायपुर में एक निजी बैंक में काम करती थी. इसी बीच उसकी पहचान सचिन अग्रवाल (Sachin agrawal) नाम के एक कारोबारी से हुई जो बालंगीर का रहने वाला था. दोनों की जान पहचान प्यार में बदल गयी. तनु के परिजनों को इस बात की जानकारी थी. बीते 21 नवंबर को जब तनु का फोन बंद आने लगा तो परिजनों ने रायपुर में उसकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई. खास बात ये है कि आरोपी सचिन इस बीच भी परिवारवालों के संपर्क में रहा और उनसे लगातार बात करता रहा.