दिल्ली के रोहिणी में सेक्टर-12 इलाके में गुरुवार तड़के खाने के विवाद को लेकर एक कैटरिंग स्टाफ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. रोहिणी के सेक्टर 12 के इलाके में एक समारोह के दौरान डीजे की टीम में शामिल दो लोगों ने एक कैटरिंग कर्मचारी की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी.
ये भी देखे:भर्ती धांधली के विरोध में देहरादून में बवाल, युवाओं और पुलिस के बीच सड़क पर संग्राम
कैटरिंग स्टाफ की पीट-पीटकर हत्या
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) रजनीश गर्ग ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि लड़ाई में घायल एक व्यक्ति को उसके दोस्त बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पीड़ित की पहचान किरारी के प्रेम नगर निवासी संदीप ठाकुर के रूप में हुई, जो कैटरिंग टीम का हिस्सा था. पुलिस के मुताबिक, एक समारोह के दौरान डीजे के साथ आए लोगों के लिए खाने की प्लेट नहीं लाने पर ठाकुर को दो लोगों ने पीटा था. प्रशांत विहार पुलिस थाने में IPC की धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़े:हर परिवार को योगी सरकार देगी एक खास आईडी, योजनाओं का मिलेगा लाभ