Noida Dog Attack: नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी (Lotus Boulevard Society) में कुत्तों के हमले से घायल करीब साल भर के बच्चे की सोमवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुत्तों ने मासूम को इतनी बुरी तरह काटा कि उसकी आंते तक बाहर आ गयीं. सेक्टर 39 स्थित कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Rajasthan News: अजमेर में तांत्रिक की घिनौनी करतूत, भूत-प्रेत का डर दिखाकर नाबालिग से किया रेप
थाना के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-100 स्थित 'लोटस बुलेवर्ड' सोसाइटी में सोमवार को सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. मजदूर राजेश कुमार उनकी पत्नी सपना अपने एक साल के बच्चे अरविंद को लेकर वहां पर काम करने आए थे. सोमवार को दंपति ने बेटे को साइट के पास ही चादर बिछा कर लेटा दिया था और काम कर रहे थे. तभी शाम 4 बजे कुछ आवारा कुत्तों ने मासूम पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह नोंच डाला. हमले में घायल अरविंद को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.