गुजरात के वलसाड(valsad) के मोतीवाड़ा गांव के पास एनएच48 पर एक कंटेनर में आग लग गई. दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इस घटना में कंटेनर (container ) पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग की लपटें किस कदर खतरनाक ढंग से कंटेनर को अपनी चपेट में ले चुकी थीं. इस आग के कारण कंटेनर में लदा सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया.
ये भी देखे:भारत का गलत नक्शा दिखाने पर शशि थरूर ने मानी गलती, जानें क्या कहा?
ग्रामीणों ने लूट ली शैम्पू और इत्र की बोतलें
वायरल वीडियो में साफ देखा गया कि इस कंटेनर (container )में रोजमर्रा के उपयोग का कुछ सामान लदा हुआ था. कंटेनर की आग को बुझाए जाने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कंटेनर से शैम्पू और इत्र की बोतलें लूट ली. कंटेनर में आग लगने के कारण थोड़ी देर तक तो एनएच48 (NH48)पर ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई भी देखी गई.
ये भी पढ़े :कूनो पार्क में चीतों की सुरक्षा करेंगे जर्मन शेफर्ड, ITBP के जवान दे रहे ट्रेनिंग