Viral Video- कार हादसे (Car Accident) का रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में जमकर वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है एक तेज रफ्तार कार (High Speed Car) अपना कंट्रोल खोकर सड़क से नीचे उतर आ जाती है. इसके बाद ये कार सीधे ईट एंव रेत के ढेर से जा टकराती है. इस भयानक हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
ब्रेंकिग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सड़क के पास लगे सीसीटीवी (CCTV) में सांस रोक देने वाला ये हादसा कैद हो गया. हैरानी की बात ये थी कि कार में बैठे लोगों को उसमें किसी तरह की खरोंच नहीं आई और सभी की जिंदगी बाल-बाल गई. इस हादसे में एक बाइक (Bike) भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि कार के स्टेयरिंग फेल होने की वजह से ये खतरनाक हादसा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 मई को ये हादसा बिहार के गोपालगंज में हुआ.
ये भी पढ़ें-Sedition Case: देशद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक, कोई नया केस दर्ज नहीं होगा
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के निवासी कार से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. पाखोपाली गांव के पास पहुंचते ही कार की स्टीयरिंग अचानक से खराब हो गई और हादसा हो गया. हादसा के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में सवार लोगों की मदद की.