गुजरात के सूरत के उधना में दक्षेश्वर महादेव मंदिर के पास लक्ष्मीनारायण(Daksheshwar Mahadev Temple) BRTS बस अड्डे में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं.
ये भी देखे:बारात की गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर, दूल्हे समेत 5 लोगों की मौत
समाचार एजेंसी ANI के साझा किए गए फुटेज में बस स्टॉप (bus stop) से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. आग (Fire) कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़े:LG पर बरसे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, बोले- उपराज्यपाल गुंडागर्दी कर दिल्ली न चलाएं