छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित (Naxals) नारायणपुर जिले (Narayanpur District) में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट (IED Blast) में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के हेड कॉन्स्टेबल Head Constable) संजय लकड़ा शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि ओरछा थाना क्षेत्र के बटुम गांव के पास सुबह करीब सात बजे ये घटना घटी. रविवार को पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इलाके में नक्सलियों द्वारा बैनर लगाए जाने की सूचना के बाद ओरछा थाना से सीएएफ की एक टीम को गश्त के लिए भेजा गया था. गश्त कर रही टीम बटुम से गुजर रही थी, तभी सीएएफ के 16 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक संजय लकरा का पैर अचानक नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर पड़ गया, जिससे तेज धमाका हुआ.
विस्फोट में बुरी तरह घायल संजय लकड़ा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका. आपको बता दें कि ओरछा रायपुर से करीब 300 किलोमीटर दूर है.