उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में शनिवार रात ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley) पलट जाने से 27 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली बेहद तेज रफ्तार से चल रही थी जो कि उन्नाव (Unnao) के चंद्रिका देवी मंदिर (Chandrika Devi Mandir) से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही थी. ट्रैक्टर सवार लोग देवी दुर्गा के मंदिर के दर्शन के बाद अपने गांव लौट रहे थे. इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
ये भी देखे:कानपुर में भीषण सड़क हादसा, 22 श्रद्धालुओं की मौत की खबर
राज्य और केंद्र की तरफ से सहायता की घोषणा
सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी(pm modi) ने घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इतनी ही राशि पीएम रिलीफ फंड (pm relief fund)से भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़े:अचानक से टूटा ब्रेक डांस झूला, वायरल हुआ खौफनाक Video