युद्ध स्तर पर हेलिकॉप्टर से आग बुझाने की ये तस्वीर देश के उस टाइगर रिजर्व की है जहां 20 से ज्यादा बाघ रहते हैं. हर घंटे के साथ राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व की आग विकराल होती जा रही है. दो दिन में ये 20 किलोमीटर तक फैल चुकी है. हालात भयंकर होते देख वनविभाग के हाथ पांव फूल गए हैं और अब सेना के दो हेलिकॉप्टरों की मदद ली जा रही है. सबसे खतरनाक बात ये है कि अब आग जंगल के उस हिस्से में फैल गयी है जहां बाघों की आबादी है.
सेना के हेलिकॉप्टर सिलीसेढ़ झील से पानी ला रहे हैं. अब तक करीब 50 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया जा चुका है लेकिन आग कम होने का नाम नहीं ले रही. आग बुझाने के काम में सरिस्का,अलवर और दौसा के तीन रेंज के स्टाफ और गांववालों सहित 200 से ज्यादा लोग लगे हैं . खतरे को देखते हुए कई गांव भी खाली कराए गए हैं