दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ये हादसा शुक्रवार शाम को कार्गो बे (Cargo Bay) में हुआ. जिसका वीडियो अब सामने आया है. विमानों के पास लगी इस आग से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया. आग से कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम करीब 5:25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो बे में एक पुशबैक टोइंग वाहन (Pushback Vehicle) में आग लग गई थी. आग लगने का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है. विमान के नजदीक आग लगने से दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. जानकारी के तुरंत बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया.