Udaipur Murder: राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों ने टेलरिंग शॉप चलाने वाले शख्स की खंजर मारकर हत्या कर दी. यहां धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में शख्स की दुकान में घुसकर हत्या कर दी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 10 दिन पहले उसने बीजेपी (BJP) से हटाई गई नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. वारदात मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे घटी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
SP को फोन कर घटना की जानकारी ली
घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. क्षेत्र के बाजार बंद हो गए. घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी SP को फोन कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही. वहीं इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Udaipur Murder: कन्हैयालाल की हत्या का जिम्मेदार कौन? रियाज-गौस को एक महीने में मिलेगी सजा!
सीएम अशोक गहलोत ने वारदात के बाद किया ट्वीट
वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद ट्वीट किया, "उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं. ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी,"
उन्होंने एक और ट्वीट किया,"मैं सभी लोगों से ये अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें. वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा."
ये भी पढ़ें- ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जान से मारने की धमकी
पोस्ट करने के बाद से समुदाय विशेष के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे. 6 दिनों से उसने अपनी टेलर्स की दुकान भी नहीं खोली थी. उसे पुलिस को धमकियां देने वाले युवकों के बारे में नामजद रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने उसे थोड़े दिन संभलकर रहने का बोलकर गंभीरता से नहीं लिया था. वहीं एसपी उदयपुर मनोज चौधरी ने कहा," सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर लगा दिया गया है. बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है. जो भी अपराधी हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिवार से बात नहीं हुई है."