Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स जुए (Gambling) में अपनी एक स्कूटी और आईफोन (scooty and iphone) हार गया. हद तो तब हो गई जब उसने नोएडा में लूटपाट की झूठी शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया. पुलिस (Police) ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अभिमन्यु (Abhimanyu) ने गुरुवार सुबह पुलिस से शिकायत की कि हथियारबंद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी स्कूटी तथा आईफोन लूट लिया है.
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद नोएडा के सेक्टर 24 थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मामले की जांच शुरू की. जांच में पाया गया कि अभिमन्यु गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी (Khoda Colony, Ghaziabad) में रहने वाली अपनी बुआ के घर गया था, जहां वह कुछ लोगों के साथ जुआ खेलते समय काफी रकम हार गया, जिसके एवज में उसने अपना आईफोन और स्कूटी दे दी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Rains: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भूस्खलन, 50 परिवार के सदस्यों के फंसे होने की आशंका
जांच के दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने सारी सच्चाई बता दी. पुलिस ने गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी से स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.