पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक मोटरसाइकिल शोरूम में भीषण आग लग गई है. आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल की टीम को मिलने के बाद मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. लेकिन आग भीषण होने की वजह से दमकल की टीम को काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
फिलहाल आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन आग भीषण होने की वजह से गाड़ियां धू-धू कर जल रही है. क्योंकि आग की लपटे वीडियो में शोरूम से बाहर तक आती दिखाई दे रही है. राहत वाली बात है कि अब तक कि जो खबर है. उसके अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ है.