Amritsar Fire: अमृतसर में मजीठा रोड पर स्थित एक दवा फैक्ट्री (Fire in Factory) में भीषण आग लग गई, जिसके बाद फैक्ट्री के काम करने वाले चार कर्मचारियों को मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है.
आग लगने के घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कर्मचारी आनन-फानन में खुद को बचाने के लिए फैक्ट्री से बाहर निकले, लेकिन कुछ कर्मचारी झुलसाती आग में फंस गए.
दवा फैक्ट्री में आग लगने की घटना गुरुवार की है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और देर रात आग पर काबू पाया.
यहां भी क्लिक करें: Mumbai Fire: 7 की मौत, 46 बुरी तरह झुलसे और पसर गया मातम ....मुंबई के गोरेगांव की बिल्डिंग में लगी आग
घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने दवा फैक्ट्री के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया और घटना के बाद फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन भी किया. आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट (Short circuit) को बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त आग लगी, तब फैक्ट्री में काफी कर्मचारी काम कर रहे थे. वहीं, आग लगने के बाद फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है. लाखों की मशीने जलकर खाक हो गईं.