दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिग से तीन लोगों ने 27 जून को गैंगरेप किया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपनी दोस्त के साथ पार्क में थी, उसी दौरान वहां तीन युवक पहुंचे और गैगरेप कर फरार हो गए.
जब पीड़िता अपने घर पहुंची तो उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके तुरंत बाद वो पुलिस के पास पहुंचे और FIR दर्ज कराई. FIR रजिस्टर्ड होने के बाद पुलिस इस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले में आगे की जांच जारी है.
ये भी देखें । Sperm mix-up: दिल्ली के अस्पताल पर लगा 1.5 करोड़ का जुर्माना, IVF के दौरान स्पर्म मिक्स होने का मामला