Delhi car accident: दिल्ली के गुलाबी बाग (Gulabi bagh) इलाके से एक दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक तेज रफ्तार कार (high speed car crushed 3 innocent) ने 3 मासूम बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. ये हादसा रविवार सुबह 9 बजे का बताया जा रहा है, जब गाड़ी चलाना सीख रहे एक शख्स ने अपनी बेलगाम कार को फुटपाथ पर चढ़ा दिया. इस हादसे में 3 बच्चे घायल हो गए. खबर है कि दो बच्चे मामूली रूप से चोटिल हैं, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे का सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
पति ने की पत्नी की हत्या, फिर इलेक्ट्रिक कटर से शव के किए टुकड़े-टुकड़े...जानें क्यों