पुणे (Pune) के गूगल ऑफिस (Google Office) को बम से उड़ाने की धमकी (Threat of Blast) देने वाले शख्स को हैदराबाद (Hyderabad) से गिरफ्तार किया गया है. ABP की रिपोर्ट के मुताबिक पणयम शिवानंद नाम के शख्स ने मुंबई स्थित गूगल के ऑफिस में फोन कर बम रखे जाने की बात कही थी.
धमकी भरी कॉल की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शख्स को हिरासत में ले लिया. पणयम शिवानंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अभी तक गूगल ऑफिस से किसी भी संदेहास्पद वस्तु को बरामद नहीं किया है.